Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

कलयुग में प्रथम स्थापित

सिद्ध श्री शनिदेव मंदिर, हरिद्वार

Phone No : +91 9759002299

Email : shanipariwar@gmail.com

About

मंदिर प्रबंधन
मंदिर में भगवान श्री शनिदेव के साथ महाबली बजरंग बली जी, भैरों जी, माँ काली जी, नवग्रह जी के साथ भोलेनाथ जी भी विनायक भगवान के साथ विराजमान है। मंदिर खुला हैं तथा भक्तों को विशेष परेशानिया ना आये उसके लिए सुविधा मंदिर परिसर में की जाती हैं। इसके अतिरिक्त पानी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था रहती हैं।
भक्तों द्वारा निरंतर किये जाने वाले भंडारो के लिए साफ सफाई की व्यवस्था रहे था भोजन प्रसाद बनाने के लिए पानी आदि की समुचित व्यवस्था रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाता हैं।

1. संस्था के बारे में (About Us)

कलयुग के अधिष्ठाता और न्याय के देवता भगवान श्री शनिदेव जी के कलयुग में स्थापित प्रथम सिद्ध श्री शनिदेव मंदिर परिवार में आपका अभिनन्दन है।
यह मंदिर अनगिनत श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का प्रतीक है हरिद्वार से 7 किमी दिल्ली रोड पर, रानीपुर झाल के निकट यह मंदिर स्थित हैं। मंदिर के निकट ही 700 मीटर की दूरी पर श्री शनिदेव गौशाला भी स्थित है जहां बिना दूध देने वाली देशी गौ माताओ की सेवा की जाती है।
इस मंदिर की स्थापना से पूर्व मात्र श्री शनि शिंगणापुर में ही भगवान शनिदेव जी की पूजा होती थी तथा लोग श्री शनिदेव जी के बारे में भ्रांतियां सुन सुन कर शनि पूजा नही करते थे। श्री शनि पूजा की भ्रांतियां को दूर करने का काम इसी मंदिर की स्थापना के बाद शुरू हुआ तथा इसी मंदिर की स्थापना के पश्चात् उत्तर भारत के लगभग सभी शहरों में श्री शनिदेव मंदिर की स्थापनाएं हुई और शनि पूजा में आमजन ने भागीदारी प्रारंभ की।
12 राशियों वाले मंदिर के रूप में अनेकों मीडिया संस्थानों ने यहां का गुणगान अपने कार्यक्रमों में कई बार किया है। आजतक, ईटीवी, एबीपी न्यूज, और अनेकों लोकल और राष्ट्रीय चैनलो ने कई बार मंदिर की महिमा के कार्यक्रमों को प्रसारित किया है जबकि राष्ट्रीय समाचार पत्र ट्रिब्यून ने तो विशेष सम्पादकीय लिख कर यहां की महिमा लिखी।
विख्यात क्रिकेटर श्री अजय जडेजा का नाम मैच फ़िक्सिंग में आया और उन्होंने कहा कि उनका नाम गलत शामिल किया गया है परंतु उनकी बात को कोई सुन नही रहा था , बल्कि उनकी ही तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका 2 बार खारिज हो चुकी थी तब वह यहां आए और यहां माथा टेक कर सुप्रीम कोर्ट गए तथा उनकी याचिका भी स्वीकार हुई और वह केस से बरी भी हुए। इससे अलग अनेकों न्यायाधीश, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और उद्योगपति यहां निरंतर आते हैं।

मंदिर के द्वारा गौशाला का संचालन 2012 से निरंतर किया जा रहा है जिसमे बीमार और बूढ़ी देशी गायों की सेवा की जाती है। 21 जून 2023 से मंदिर प्रांगण से अलग 3 बीघा में गौशाला का निर्माण कर विस्तार किया गया और गौशाला को वहा स्थानांतरित किया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहण हो जाने के कारण मंदिर का भी नवनिर्माण होना है। जिसका मानचित्र आदि तैयार है तथा प्रभु के आदेश के अनुसार 19 फरवरी 2024 से भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ की दिशा में कार्य शुरू किया गया है।

इसके अतिरिक्त भी समय समय पर रक्तदान शिविर, खेल प्रतियोगिता, हिंदू पर्वों को उल्लास से मनाना, भंडारो का आयोजन, मेडिकल कैंप शामिल है।

सम्मानित जन, अभी तक हमारे द्वारा किसी से सहयोग के लिए सीधे संपर्क नही किया गया था, जो किसी के द्वारा खुद दिया गया उसी से जनसेवा और धर्म सेवा की जाती रही है परंतु अब कार्य विस्तार हेतु आपके सहयोग की आवश्यकता है जिसमे मंदिर पुनर्निर्माण, गौशाला विस्तार, भविष्य में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि क्रय कर निर्माण करना व जनहित के लिए विभिन्न कैंप आयोजित करना शामिल है।

अतः आइए धर्म और जनसेवा कार्यों हेतु साथ जुड़कर कार्य करने हेतु शनि परिवार के सदस्य बने। इसके लिए 9759002299 पर व्हाट्सएप करे अथवा 9837077471 पर सीधे कॉल करें।

वेबसाइट link: www.shanidevmandir.in